इलेक्ट्रिक कार बनाएगी जीएम

अमरीका की कार बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने कहा है कि वह भारतीय बाज़ार के लिए छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाएगी.
जनरल मोटर्स (जीएम) भारत की रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी के साथ मिलकर ये ख़ास मॉडल तैयार करेगा. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस नई कार का निर्माण अगले साल से शुरू हो जाएगा.
रेवा की इलेक्ट्रिक कारें ब्रिटेन में जी-विज़ ब्रांड के नाम से बिकती हैं. भारत में कंपनी के प्रमुख कार्ल स्लिम ने कहा कि उनकी कंपनी भारत सरकार के साथ मिलकर चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क स्थापित करने के लिए काम करेगी.

बाज़ार

रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी का मुख्यालय बंगलौर में है. इस कंपनी ने भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार वर्ष 2001 में बनाई थी. जनरल मोटर्स की ये घोषणा अमरीकी में उसकी प्रतिद्वंद्वी कार कंपनी फ़ोर्ड की उस घोषणा के एक दिन बाद ही आई है, जिसमें फ़ोर्ड ने कहा था कि कंपनी फ़ोर्ड फ़िगो के नाम से भारतीय बाज़ार के लिए नई कार बनाएगी.
फ़ोर्ड का कहना है कि कंपनी की भारत में 50 करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना है और फ़िगो इसी के तहत लाँच की जाएगी.
दोनों कंपनियाँ भारत में छोटे कार के क्षेत्र में हाथ आज़मा रही हैं, जो नई गाड़ियों के बाज़ार का 70 प्रतिशत है.

0 Response to "इलेक्ट्रिक कार बनाएगी जीएम"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel