इंटरव्यू के लिए जाना है


आपने जीवन में ऎसे कई लोगों को देखा होगा, जिन्हें देखकर लगता है यह जरूर कुछ करेगा। स्कूल, कॉलेज में हमेशा अव्वल आने वाले आखिर इंटरव्यू में क्यों रह जाते हैं। वे लिखित परीक्षा तो एक ही बार में उत्तीर्ण कर लेते हैं। लेकिन, इंटरव्य में उनका सलेक्शन नहीं हो पाता। ऎसा क्यों, आइए जानते हैं।

पहनावा
इंटरव्यू में जाते समय हल्के रंग के कपड़े पहनें। लड़कियां जींस की बजाय सलवार सूट पहन कर जाएं, तो बेहतर होगा। यदि आप विवाहित हैं, तो साड़ी पहनें। बजने वाली पायल, बिछिया या हद से ज्यादा ज्वैलरी से बचें। तेज गंध वाला परफ्यूम भी न लगाएं। मेकअप करना है, तो हल्का करें। गहरा और चमकता हुआ मेकअप आपकी इमेज खराब कर सकता है।

भूल न जाना
निर्धारित समय से कुछ देर पहले पहुंचें और अपना कॉल लेटर, प्रमाण पत्र आदि साथ ले जाना न भूलें। अपने सभी डॉक्यूमेंट, सर्टिफिकेट भी फाइल में रख लें। यदि आप कोई आवश्यक डॉक्यूमेंट भूल जाते हैं, तो निर्णायक पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कक्ष में जाने पर फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन की कहावत हर सेक्टर में फलित होती है। आप किस तरह कक्ष में आए हैं, कैसे बैठे हैं, बोलना आदि आपका इंप्रेशन बनाने में बहुत सहायक होते हैं।

अंदर जाने से पहले निर्णायकों की इजाजत लें। उनके कहे बिना बैठे नहीं। फाइल हाथ में रखें टेबल पर न रखें साथ ही कुर्सी बिल्कुल आगे सरका कर न बैठें। सवालों के जवाब तर्क सहित दें। यदि आप किसी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तो सॉरी कहकर टाल दें। आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू का सामना करें, सफलता जरूर मिलेगी।

एक्सप्रेशन
यदि आपको किसी बात पर गुस्सा आ रहा है, तो उसे निर्णायकों के सामने जताए नहीं। गंभीर रूप से भी सवालों के जवाब न दें। व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें। ज्यादा शो करने की कोशिश न करें क्योंकि ओवर स्मार्टनेस में आपकी नैया डूब सकती है। किसी उच्च पदाधिकारी के रिश्तेदार या जानकार होने का जिक्र न करें, पर्सनल बातों को छेड़े भी नहीं। नॉर्मल रहकर जवाब दें लटके-झटके खाते हुए या हंसकर जवाब न दें।

0 Response to "इंटरव्यू के लिए जाना है"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel